फिर रुलाने लगी प्याज, दो दिनों में दाम पहुंचा 80 रुपये किलो

  • देश में एक बार फिर प्याज के दामों में उछाल

  • प्याज की कीमतों में नहीं आएगी स्थिरता


बेमौसम बारिश और अवाक कम होने के कारण एक बार प्याज के दाम आसमान छूने लगी हैं. कुछ दिन पहले तक 50 रुपये किलो बिकने वाला प्याज आज 80 रुपये किलो बिक रहा है. सोमवार को दाम 70 रुपय किलो था. आने वाले समय में प्याज के दाम में और बढ़ोतरी की संभावना है.


किसानों का कहना है कि मार्केट में प्याज की कमी के कारण दाम में इजाफा हो रहा है. आने वाले 10-15 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.