अनुभवों से सीखी बातें ही व्यक्ति को बनाती है मजबूत: चाैहान

 गुनगुनी धूप में चाय की चुस्कियां लेते कमला नेहरू नगर स्थित लक्की इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में पुराने स्टूडेंट्स "वो पुरानी जीन्स और गिटार...' का गीत गुनगुनाते हुए अपनी यादें ताजा कर रहे थे। मौका था लक्की इंस्टीट्यूट के एमबीए, एमसीए के स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई डिग्रियों को देने के लिए आयोजित दीक्षान्त समारोह का।

पुराने एवं नए बैच के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के वेलकम बैंड ने मेहमानों का स्वागत किया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। संस्थान के चेयरमैन एसएन कच्छवाहा ने कहा कि दीक्षांत समारोह स्टूडेंट के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। उनके अनुसार जीवन व्यावसायिक शिक्षा का असली अध्याय औपचारिक शिक्षा समाप्त करने के बाद ही शुरू होता है। कॉलेज के प्रिंसिपल अर्जुन सिंह सांखला ने स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में चुनौतियां ही इंसान को मजबूत बनाती हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को जॉब पाने वाले के बजाय जॉब देने वाला बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्टूडेंट्स को श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस मौके 150 से अधिक मुस्कुराते हुए स्टूडेंट्स को चीफ गेस्ट जेएनवीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गुलाब सिंह चौहान ने डिग्री प्रदान की। चौहान ने स्टूडेंट्स को हमेशा सीखते रहने की सलाह देते हुए कहा कि जीवन के अनुभवों से सीखी हुई बातें ही व्यक्ति को जीवन में मजबूत बनाती है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एसके परिहार ने स्टूडेंट्स को आज के दौर के अनुसार खुद को ढालने एवं स्वयं में प्रोफेशनल स्किल्स विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके एक ग्रुप फोटो भी लिया।


Popular posts
दिल्ली में इतिहास का सबसे ठंडा मार्च; 6 बार आया पश्चिमी विक्षोभ, इससे कई प्रदेशों में हुई बारिश-बर्फबारी, पारा गिरा
Image
24 घंटे में 37 नए केस, कुल 69 कोरोना पॉजिटिव; खजराना में एक ही परिवार के 9 संक्रमित, इनमें 3-8 साल के बच्चे भी
संक्रमण के 76 रोगियों में से 48 आपस में रिश्तेदार हैं या सहकर्मी, कहीं-कहीं पूरा परिवार संक्रमित
निजामुद्दीन मरकज से लौटे 64 लोग ट्रेस; जयपुर के परकोटा को 13 पॉजिटिव केस मिलने के बाद सील किया गया
Image
रानीवाड़ा क्षेत्र में सरपंच और दबंगों का अत्याचार; युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, बाल काटे, वीडियो बनाया, 4 गिरफ्तार