कस्बे के नई सड़क स्थित राजस्थान मरुधरा इवेंट मेले में झूले के पास एक युवक का शव मिला। सूत्रों के अनुसार शव भोमाराम पुत्र गंगाराम मेघवाल मलार रोड, हनुमान चौक का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा मौत के कारण का पता लगाया जाएगा।
संत नामदेव महोत्सव 29 को, जिम्मेदारियां सौंपी
जोधपुर | संत नामदेव सिंधी क्षत्रिय पंचायत ट्रस्ट द्वारा संत नामदेव महोत्सव 29 जनवरी को चौहाबो तीसरा पुलिया स्थित बाबा अंबेडकर पार्क में मनाया जाएगा। पंचायत अध्यक्ष डॉ. एसडी खेतानी ने बताया कि इसको लेकर हुई पंचायत सदस्यों की बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई। पंचायत व्यवस्थापक डॉ. कांतेश खेतानी ने बताया कि महोत्सव के लिए समितियां गठित की गईं। इनमें बाबा पाहुमल कारानी, मेला अधिकारी देवकुमार परमार, उपाध्यक्ष सुरेश खेतानी, महासचिव मोहन भाटी, कोषाध्यक्ष तरुण खेतानी, मेला प्रभारी महेश खेतानी (शंकू), सलाहकार अशोक भाटी, सहकोषाध्यक्ष लक्ष्मण सायानी, सहसचिव चंद्रप्रकाश खेतानी व हरीश सोलंकी सहित चंद्र सायानी, नरेंद्र सायानी (कालू), आशीष परमार, राजेश परमार, सुरेश कापारी, ललित कारानी को कार्य सौंपे गए।
संत नामदेव महोत्सव 29 को, जिम्मेदारियां सौंपी
जोधपुर | संत नामदेव सिंधी क्षत्रिय पंचायत ट्रस्ट द्वारा संत नामदेव महोत्सव 29 जनवरी को चौहाबो तीसरा पुलिया स्थित बाबा अंबेडकर पार्क में मनाया जाएगा। पंचायत अध्यक्ष डॉ. एसडी खेतानी ने बताया कि इसको लेकर हुई पंचायत सदस्यों की बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई। पंचायत व्यवस्थापक डॉ. कांतेश खेतानी ने बताया कि महोत्सव के लिए समितियां गठित की गईं। इनमें बाबा पाहुमल कारानी, मेला अधिकारी देवकुमार परमार, उपाध्यक्ष सुरेश खेतानी, महासचिव मोहन भाटी, कोषाध्यक्ष तरुण खेतानी, मेला प्रभारी महेश खेतानी (शंकू), सलाहकार अशोक भाटी, सहकोषाध्यक्ष लक्ष्मण सायानी, सहसचिव चंद्रप्रकाश खेतानी व हरीश सोलंकी सहित चंद्र सायानी, नरेंद्र सायानी (कालू), आशीष परमार, राजेश परमार, सुरेश कापारी, ललित कारानी को कार्य सौंपे गए।