समाज की महिलाओं को एक मंच देने व मजबूती देने के उद्देश्य से तीस वर्ष पूर्व स्थापित की गई जैन महिला ब्रिगेड शाखा का शपथ ग्रहण समारोह ओर से महावीर कॉम्प्लेक्स में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चंद्रा मेहता ने मोनिका भंसाली को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। सुधा मेहता को सचिव, मंजू नाहटा और चंद्रकला को उपाध्यक्ष और वंदना बख्शी को सहसचिव का पद दिया गया। नई नियुक्त अध्यक्ष भंसाली ने कहा कि वे सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगी और अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी के साथ निभाएंगी। कुछ नए प्रोजेक्ट को भी शुरू किया जाएगा जो मानवीयता से जुड़े होंगे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सीमा लोढ़ा और विशिष्ट अतिथि के रूप में रतन चौरड़िया व शकुंतला भंडारी भी मौजूद थीं।
मोनिका के नेतृत्व में जैन ब्रिगेड की महिला शाखा ने ली शपथ